बॉलीवुड में बहुत सारी जुड़वा किरदारों पर फ़िल्में बनायी गयी है सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक जुड़वा का रोल निभा चुके है। लेकिन कैसा होगा अगर रील की बजाय रियल लाइफ़ में भी इन बॉलीवुड सितारों को अपना जुड़वा मिल जाए। हमारे बॉलीवुड में ऐसे बहुत से सितारे है जिनके हमशक्ल है और दूसरे देशों में अच्छा काम क़र रहे है चलिए आपको भी दिखाते है उनके चेहरे।
(1) अक्षय कुमार
हमशक्ल की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार और इनके हमशक्ल है Shawn michaels ये एक प्रोफेशनल रेसलर है।
(2)प्रियंका चोपड़ा
इसके बाद इस लिस्ट में शामिल है अपनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा । इनकी हमशक्ल Eva Mendes एक अमेरिकी अभिनेत्री है।
(3)ऋतिक रौशन
इस लिस्ट में बॉलीवुड के सूपर स्टार ऋतिक रौशन का नाम भी शामिल है और इनकी शक्ल Bradley cooper जो की एक अमेरिकी अभिनेता है उनसे काफ़ी मैच करती है।
(4)दिया मिर्ज़ा
इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा का नाम भी शामिल है।इनका चेहरा Anne Hathaway से काफ़ी हद तक मिलता है।
(5)कटरीना कैफ़
कटरीना कैफ़ का नाम भी इस लिस्ट में यानि कटरीना की हमशक्ल भी है Cobie samulders बॉलीवुड की फ़ेमस अभिनेत्री कटरीना कैफ़ की हम शक्ल है।