बॉलीवुड के वो तलाक़ जिनके बदले सितारों चुकानी पड़ी भारी क़ीमत, ऋतिक रौशन का नाम है सबसे आगे

0
907

बॉलीवुड के अंदर रिश्ते बनना जितना आसान है उतना ही मुश्किल हो जाता है इन सितारों का रिश्ते को निभा कर रखना। ये बॉलीवुड स्टार जितनी जल्दी शादी के रिश्ते में बंध जाते है उससे ज़्यादा जल्दी तो इनकी शादियाँ टूट जाती है।लेकिन कुछ जोड़ियाँ ऐसी भी है जिन्होंने इस शादी के रिश्ते को पूरी शिद्दत के साथ निभाया है और अब तक साथ में है। लेकिन जो लोग इन रिश्तों को नहीं निभा पाते उनका रिश्ता तलाक़ तक पहुँच जाता है और वो रिश्ते टूट जाते है इन रिश्ते को तोड़ने के लिए फिर चाहे उन्हें कितनी भी क़ीमत देनी पड़े वो इसके लिए मान जाते है आइए आपको ऐसी ही जोड़ियों के नाम बताते है जिन्होंने तलाक़ के बदले बड़ी भारी क़ीमत चुकायी ।

(1)सैफ़ अली खान और अमृता
सैफ़ ने भी अमृता से तलाक़ के लिया था अमृता के साथ सैफ़ के दो बच्चे भी है ।अब उन्होंने करीना कपूर से शादी कर ली है और उनके दो बच्चे भी है।13 साल साथ रहने के बाद अमृता और सैफ़ अलग हो गये। सैफ़ ने अमृता को 2.5 करोड़ रुपए भी दिए और अब हर महीने वो अमृता को एक लाख रुपए देते है।

(2)ऋतिक रौशन और सुज़ैन खान
ऋतिक और सुज़ैन का तलाक़ अब तक का सबसे महँगा तलाक़ माना जाता है। ऋतिक ने इस तलाक़ के लिए सुज़ैन को 380 करोड़ दिए थे।

(3)संजय कपूर और करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर की संजय के शादी काफ़ी विवादित रही । इन दोनों ने साल 2016 में तलाक़ ले लिया था। करिश्मा को संजय का एक घर भी मिला साथ में वो करिश्मा को हर महीने 10 लाख रुपए देते हैं।

(4) आमिर खान और रीना दत्ता
आमिर खाने ने फ़ैमिली के ख़िलाफ़ जाकर रीना से शादी की थी पर कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी और दोनों का तलाक़ हो गया। आमिर खान रीना को 50 करोड़ रुपए दिए थे।

(5)संजय दत्त और रिया
संजय दत्त का भी रिया के साथ तलाक़ हो गया था। रिया संजय की दूसरी पत्नी थी । तलाक़ होने के बाद संजय ने रिया को 4 करोड़ रुपए दिए साथ ही एक महँगी कार भी दी।