बॉलीवुड के वो सितारें जिन्होंने अपनी ही शादी से की करोड़ों की कमाई , पहले जोड़े की कमाई है सबसे ज्यादा

0
789

बॉलीवुड के सितारें अपनी शादी में कितना खर्चा करते हैं यह बात किसी से नहीं छुपी | लेकिन कुछ बॉलीवुड के सितारें अपनी शादी से कमाते भी हैं | जी हाँ ! बॉलीवुड के कई सारे ऐसे सितारें हैं जिन्होंने अपनी शादी से करोड़ों रूपये की कमायी की है | ये तो सभी जानते हैं की बॉलीवुड सितारों के फैन्स उनकी लाइफ की हर जानकारी जानने के लिए कितने उत्सुक होते है | इसी तरह फैन्स अपने पसंदीदा सितारों की शादी को देखने के लिए भी काफी उत्सुक रहते है | फैन्स को जानना होता है की उनके फेवरेट सितारे ने शादी में क्या पहना , कौन से सोंग्स पर डांस किया , महंदी की ड्रेस क्या थी , हल्दी पर क्या पहना था | तो बस लोगों की इसी उत्सुकता का फायदा उठाया जाता है और सितारों द्वारा अपनी शादी के टैलीकास्ट राइट्स बड़े-बड़े OTT प्लेटफार्म को दे दिया जाता है | OTT प्लेटफॉर्म्स भी इन सितारों की शादी के टेलीकास्ट राइट्स के लिए करोड़ों रूपये खर्च करते हैं |

(1) कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

कैट-विक्की की हालही में शादी हुई है | सारे फैन्स कैटरीना की शादी को लेकर का उत्सुक थे | लेकिन कैटरीना और विक्की कौशल की शादी की कोई भी विडियो और फोटो लीक न हो इसके खास इन्तेजाम किये गए थे | शादी में आने वाले मेहमानों को अपने साथ फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी | क्योंकि एक रिपोर्ट के हिसाब से कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स को अमेज़न प्राइम इंडिया को 80 करोड़ में बेच दिया था | अब इनके सभी फैन्स को उनकी शादी की सीरीज OTT प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी |

(2) प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी अपनी शादी की तस्वीरों को इंटरनेशनल मैगजीन को 18 करोड़ में बेच कर काफी भारी कमाई की थी |

(3) अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी अपनी शादी की तस्वीरों को एक मैगजीन को बेचा था | लेकिन यहाँ सबसे अच्छी बात ये थी कि उन्होंने इसकी कमाई को दान कर दिया था |

(4) प्रीति जिंटा और गुडइनफ

आपको बता दें कि, प्रीति जिंटा और गुडइनफ की शादी की तस्वीरों कोनीलाम किया गया था | इससे मिलने वाली रकम को चैरिटी में दान किया गया था |

(5) सोनम कपूर और आनंद आहूजा

सोनम कपूर की शादी में वैसे तो इतनी रोका टोकी नहीं देखी गयी थी | पर सोनम कपूर ने अपनी शादी की कुछ खास तस्वीरों को एक मैगजीन को बेचा था |