बॉलीवुड के सितारों के बारे में जानने के लिए आखिर कौन उत्सुक नहीं होता . सभी लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुकता दिखाते रहते हैं . आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा जब फिल्म की अभिनेत्री को प्यार और पैसों के बीच चुनाव करना होता है तो वो हमेशा पैसे से ऊपर प्यार को चुनती हैं लेकिन उन्ही अभिनेत्रिओं की असल जिंदगी बिल्कुल अलग है .आज हम उन आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपनी असल जिंदगी में पैसे के लिए शादी की . तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में .
(1) ऐश्वर्या राय

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है एश्वर्या राय . ये बात को सब जानते हैं की एश्वर्या ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की है . एक तो अभिषेक बच्चन को एश्वर्या ने उभरते हुए सितारे के रूप में देखा और साथ ही अभिताभ बच्चन के बेटे हैं |
(2) शिल्पा शेट्ठी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी ने राज कुंद्रा से शादी करने का निश्चय किया था . आपको पता ही होगा की राज कुंद्रा एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं जो हर साल 100 मिलियन डॉलर तक आराम से कमा लेते हैं।
(3) किम शर्मा

बॉलीवुड की अभिनेत्री और मॉडल किम शर्मा ने एक मशहूर बिजनेसमैन अली बदरुद्दीन पंजानी से शादी की थी फिर 2017 में ये खबर आयी की अली और किम अलग हो गये हैं इसके पीछे की वजह ये बताया गयी कि अली किसी और महिला से प्यार करने लगे थे ।
(4) ईशा देओल

बॉलीवुड में ऐसा शायद ही कोई हो जो धूम गर्ल ईशा देओल को न जानता हो ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त भरत तख़्तानी से शादी की जो एक बहुत बड़े हीरे के व्यापारी हैं और इनका अभूत पुराना और बड़ा हीरों का कारोबार था
(5) रवीना टंडन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने अनिल थड़ानी से शादी की और बॉलीवुड के प्रोडक्शं हाउस मे अनिल थड़ानी का काफी नाम है