विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस पार्टी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर जंग छिड़ चुकी है .अगर सूत्रों की माने तो यह जंग सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच है और दोनों ही बड़ी मजबूती के साथ एक दूसरे के आमने -सामने हैं . इसी जंग के बीच सिद्धू ने गाँधी परिवार को भी खींच लिया है और गाँधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई है. नवजोत सिद्धू ने गाँधी परिवार में ऊपर बैठे नेताओं पर निशाना लगाते हुए बोला कि पार्टी में जो लोग ऊपर बैठे हैं उन्हें CM नहीं बल्कि उनकी उँगलियों पर नाचने वाली कठपुतली चाहिए .
जिस समय पंजाब में नवजोत सिद्धू के समर्थक और कार्रयकर्त्ता उनके लिए नारेबाजी कर रहे थे तब सिद्धू ने उनके बीच खड़े होकर कहा कि ,” नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथों में है। इस बार आपको मुख्यमंत्री चुनना है। शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं।“
आगे उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा , ‘मुझे तो आप लोगों से एक बात कहनी है कि यदि नया पंजाब बनाना है तो वह मुख्यमंत्री के ही हाथ में है। यदि आप ईमानदार सीएम चुनेंगे तो फिर वह ईमानदारी नीचे तक जाएगी। आप लोगों ने देखा ही है कि पिछले 25-30 सालों में कैसे दो मुख्यमंत्रियों ने पंजाब का बेड़ागर्क किया। ऊपर वाले तो चाहते हैं कि कोई कमजोर मुख्यमंत्री हो, जिसे वो ता थैया, ता थैया नचा सकें और कहें कि नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा। कहां कद्रदान फिर ऐसा मिलेगा।’
आपको बता दें कि जब राहुल गाँधी पंजाब के दौरे पर आए थे तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस जल्द ही पंजाब चुनाव को लेकर अपना चेहरा घोषित कर देगी .अगर सूत्रों की माने तो कांग्रेस सीएम चन्नी को मुख्यमंत्री पद के लिए आगे रखेगी . जब से राहुल गाँधी ने ऐलान किया था तब से कांग्रेस पार्टी पंजाब में सर्वे करा रही है . और इस सर्वे में जो नाम सबसे आगे है वो है सीएम चन्नी का . इस सर्वे के दौरान कांग्रेस सभी कार्यकर्ताओं ,सांसदों और विधायकों की राय या उनके मन में कौन है जानने की कोशिश कर रही है . जब से ये सर्वे शुरू हुआ है तब से दो ही नाम सबसे ज्यादा आगे हैं और चर्चा में है . एक सीएम चन्नी और दूसरे सिद्धू . इतना ही नहीं बल्कि पंजाब के CM पद के उम्मीदवार को घोषित करने की बात सीएम चन्नी और सिद्धू ने ही बोली थी. लेकिन जो तेवर देखने को मिल रहें हैं उससे सिद्धू काफी नाराज चल रहें और गाँधी परिवार के खिलाफ जम कर हल्ला बोल रहे हैं .