Bipasha Basu Baby Shower: बेबी शॉवर पर इस अंदाज में नजर आईं बिपाशा बसु, कपल ने की केक कटिंग, देखिए फोटोज

0
361

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. इस बात की खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है. बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने लेटेस्ट ही मुंबई में बेबी शॉवर पार्टी ऑर्गेनाइज की जहां पर उन्होंने केक कटिंग भी की जिसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहें हैं.

कपल ने ऑर्गनाइज की पार्टी

आपकों बता दें कि बिपाशा बसु बेबी शॉवर पार्टी के दौरान व्हाइट कलर के गाउन में नजर आईं. लॉन्ग गाउन में वो बेहद ही प्यारी लग रही थी. वहीं, उन्होंने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पैपराजी को खूब सारे पोज भी दिए. मालूम हो कि इस कपल ने साल 2016 में शादी की थी जिसके 6 साल बाद दोनों माता-पिता बनने का सुख उठाने जा रहे हैं.

फिल्मों से दूर हैं बिपाशा बसु!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस बिपाशा बसु काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बेबी को जन्म देने के बाद कुछ टाइम का और ब्रेक लेंगी जिसके बाद ही शायद वो फिल्मों में वापसी कर सकती हैं. फिलहाल, तो फैंस उन्हें उनकी खुशी पर ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. बताते चलें कि पार्टी के दौरान बिपाशा और करण दोनों ने केक कटिंग के बाद एक दूसरे को केक खिलाया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस उन्हें बधाई भी दे रहें हैं.