बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी मेहनत से पूरी दुनिया में एक खास मुकाम बनाया है. उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की है और फिलहाल वह ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14’ को भी होस्ट कर रहे हैं. बता दें कि इसके साथ ही वह अपने परिवार को भी समय देते हैं. आपकों बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के मंच पर बुधवार को 20 साल की कंटेस्टेंट वैष्णवी कुमारी हॉट सीट पर आई थी. इस दौरान बिग बी के सवालों का उन्होंने सामना करने से पहले उनके सामने ही एक सवाल रख दिया.
कंटेस्टेंट ने पूछा बिग बी से सवाल
वैष्णवी ने बिग बी से पूछा कि, वह अपनी पोती आराध्या बच्चन के साथ कितना समय बिता पाते हैं? इस पर बिग बी कहते हैं कि, मैं उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाता हूं. मैं अपने काम पर सुबह 7:00 से 7:30 के बीच निकल जाता हूं और वह 8:30 तक स्कूल जाती हैं, फिर वो 3:00 या 4:00 बजे को घर पर आती है और होमवर्क करती हैं. कुछ उनकी मां उन्हें काम बताती हैं वह वो करती हैं और मैं 10 या 11 बजे तक घर पहुंचता हूं तब तक वह सो जाती हैं इसलिए मुझे उनसे मिलने का समय काफी कम मिल पाता है.
बिग बी की अपकमिंग फिल्में
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं कि वह छुट्टी के दिन उनके साथ रहने की कोशिश करते हैं. बिग बी बताते हैं कि अगर वह गुस्सा हो जाती हैं तो उन्हें चॉकलेट या पिंक कलर का हेयर बैंड देकर मनाते हैं. इसके अलावा भी तरह-तरह की चीज़ें करते हैं. वहीं, बात करें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता नजर आएंगी. इसके अलावा वह फिल्म ‘ऊंचाई’ में भी नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी.