Kareena Kapoor Birthday: अपने बर्थडे पर धूम मचाती नजर आईं बेबो, आउटफिट ने खींचा फैंस का ध्यान

0
1245

बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. बता दें कि करीना कपूर ने 21 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस खास मौके पर उनके साथ उनके कई दोस्त मौजूद रहें. बेबो के बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसपर यूजर्स कॉमेंट कर एक्ट्रेस को बर्थडे विश कर रहें हैं.

एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए सितारें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना कपूर की बर्थडे पार्टी की फोटोज को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इन फोटोज में मनीष मल्होत्रा के साथ करीना कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि उनकी बर्थडे पार्टी में संजय कपूर अपनी पत्नी महीप कपूर के साथ शामिल हुए. इसके अलावा बेबो की बर्थडे पार्टी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई खास दोस्त शामिल हुए.

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में खूबसूरत नजर आईं बेबो

वहीं, बात करें एक्ट्रेस करीना कपूर के आउटफिट की तो उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी में ब्लैक कलर का शॉर्ट आउटफिट पहना हुआ था जिसमें वह बेहद ही गॉर्जियस नजर आ रही थी. बताते चलें कि करीना कपूर के बर्थडे के खास मौके पर फैंस समेत सभी सेलेब्स ने उन्हें विश किया और कुछ सितारें बेबो की बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुए.