बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना एक बार बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं. आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है. आसमान की इस फिल्म में हमेशा की तरह है कॉमेडी के साथ सामाजिक परिस्थितियों को दिखाया गया है. तुम डॉक्टर जी में आयुष्मान खान के अलावा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह नजर आई हैं. फिल्म में आयुष्मान एक गाइनेकोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं.
कॉमेडी से भरपूर है ट्रेलर
आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. 2.55 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखकर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना फिल्म में ऑर्थो डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन वह एक गायनेकोलॉजिस्ट बन गए. पहले में दिखाया गया है कि मेल गायनेकोलॉजिस्ट होने की वजह से महिलाएं उन से इलाज करवाने से मना कर देती हैं. इतना ही नहीं ट्रेलर में यह भी दिखाया गया कि एक शख्स ने अपनी डिलीवरी के दौरान उन्हें पीट दिया.
फिल्म में दिखाया गया है कि मेल गायनेकोलॉजिस्ट होने की वजह से आयुष्मान को कितना स्ट्रगल करना पड़ता है. गायनेकोलॉजिस्ट वजह से लोग उनका मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. वही बात करें रकुल प्रीत सिंह की तो वह भी फिल्म में गायनेकोलॉजिस्ट के किरदार में है. फिल्म में आयुष्मान के डायलॉग्स को सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
इस दिन होगी फिल्म रिलीज़
फिल्म डॉक्टर जी के ट्रेलर में आयुष्मान और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है जो काफी पसंद की जा रही है. विनीत जैन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
देखें ट्रेलर :