आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म डॉक्टर जी बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज देखने दर्शकों के बीच फिल्म को देखने का काफी उत्साह था. डॉक्टर जी का ओपनिंग डे ठीक-ठाक रहा लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने रफ्तार पकड़ी. शनिवार और रविवार को आसमान खुराना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया.
बता दें इस आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट मिला है. दर्शकों ने और क्रिटिक्स ने इनको अच्छे दिन दिए हैं जिसका असर फिल्म के वीकेंड कलेक्शन पर देखने को मिला. चलिए जानते हैं आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रविवार को कितनी कमाई की है.
14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी का बजट 35 करोड रुपए रहा. इनको देश भर में 25 100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. बता दे अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.87 करोड़, शनिवार यानी दूसरे दिन 5.22 करोड़ और रविवार यानी तीसरे दिन 5.50 से 6 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की है. इसी के साथ फिल्म में अपनी लागत का आदि से थोड़ा कम यानी कि 15.9 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर ली है.
आयुष्मान खुराना ने फिल्म डॉक्टर जी में एक गाइनेकोलॉजिस्ट का किरदार निभाया है. आयुष्मान खुराना एक ऐसे एक्टर है जो हमेशा अलग अलग तरह की फिल्मों पर हाथ आजमाते हैं जिनमें वह अलग-अलग किरदार निभाते नजर आते हैं. आसमान खुराना की फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘ कोड नेम तिरंगा’ रिलीज हुई लेकिन परिणीति की फिल्म का बड़े पर्दे पर काफी बुरा हाल रहा. परिणीति चोपड़ा की फिल्म में आयुष्मान खुराना की फिल्म के सामने बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए.