बिग बॉस के घर में लगता है कि सलमान खान कंटेस्टेंट अर्चना गौतम पर मेहरबान हो गए हैं और फैन्स की भी दुआ कबूल हो गई है क्योंकि दोबारा से बिग बॉस के घर में अर्चना को एंट्री मिल गई है. हालांकि, फैन्स पहले से ही ऐसी विश कर रहे थे कि उन्हें वापस बुला लिया जाए और देखो वो हो गया. बता दें कि
घर में वापस आईं अर्चना गौतम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम की वापसी हो गई है. बता दें कि अर्चना ने शिव का गला पकड़ कर नियमों का उल्लंघन किया था और उनके इस हिंसात्मक कदम की वजह से उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया. हालांकि, इसके बाद सलमान खान ने शिव को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया लेकिन बिग बॉस के घर में खुशी इस बात की है कि अर्चना की फिर से वापसी हो गई है.
अर्चना की वापसी से कौन खुश और कौन नाखुश ?
आपको बता दें कि घर में अर्चना के वापस आने से कई कंटेस्टेंट खुश हैं तो कई नाखुश हैं. हालांकि, बिग बॉस के दर्शक अर्चना की वापसी से जरूर खुश हैं. वैसे उन्होंने रिक्वेस्ट भी की थी कि अर्चना गौतम को घर में वापस ले लिया जाए. वहीं, देखना होगा कि अब कंटेस्टेंट उनके साथ आगे कैसे निभाते करते हैं.