टी20 क्रिकेट ऐसा खेल माना जाता है, जहां फैंस को खूब चौके और छक्के और रनों का अंबार देखनें को मिलते है. लेकिन भारतीय टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी ऐसा भी है जो T-20 वर्ल्ड कप में अभी तक कभी भी छक्का नहीं जड़ सका है
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के फिनिशर के तौर पर विश्वकप 2022 में शामिल किये गये दिनेश कार्तिक एक लम्बें अनुभव वाले खिलाड़ी हैं आपको बताते चलें कि दिनेश उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होने 2007 में पहली बार होने वाले टी 20 विश्व कप को खेला था, और भारतीय विजेता टीम के सदस्य थे।
है छक्कों का सूखा
दिनेश कार्तिक एक ऐसे खिलाड़ी है जिसका T-20 विश्व कप में अभी तक छक्कों का सूखा रहा है इस टी20 विश्वकप में 37 साल के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक पूरी तरह फ्लॉप रहे. जबकि कार्तिक 2007 विश्वकप के भी हिस्सा थे जब भी पूरे टी20 विश्व कप में एक भी छक्का नहीं लगा पाये थे। और इस विश्वकप में भी कार्तिक पूरे विश्वकप में छक्कें के लिये तरसते रहे।बताते चलें कि T-20 विश्वकप में कार्तिक कुल 10 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 71 रन बनाते हुए 10 चौके जड़े हैं.
IPL से हुयी थी वापसी
आपको बतातें चलें कि दिनेश कार्तिक का 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना पूरा हुआ। विश्वकप 2022 से पहले कार्तिक ने अपना आखिरी टी20 विश्व कप मैच साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. आपकों बतातें चलें दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार वापसी के बाद से ही टीम इंडिया में दावेदारी ठोक दी थी.