बॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर अरबाज खान की लव लाइफ अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है. इसके साथ ही अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बने ही रहते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी बातें हो रही है कि अरबाज और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया का रिश्ता टूट गया है. आइए यहां जानते हैं क्या इस है इस बात की सच्चाई ?
अलग हो रहे अरबाज-जॉर्जिया ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान जब जॉर्जिया से अरबाज संग उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो जवाब में वो कहती हैं कि, ‘मैं मलाइका और अरबाज के परिवार से कई बार मिल चुकी हूं. अरबाज मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन हमारी शादी का कोई प्लान नहीं है. लॉकडाउन ने हमारे रिश्ते को बदल दिया है.’ मिली जानकारी के मुताबिक, जॉर्जिया कहती हैं कि, ‘जैसा कि मैंने कहा अरबाज और मैं अच्छे दोस्त है लेकिन शादी की बात जहां आती है सच कहूं तो ये ऐसी चीज है जिसे करने का मेरा प्लान नहीं है. लोगों ने हमें ऐसा सोचने को मजबूर किया. वास्तव में लॉकडाउन लोगों को या तो पास लेकर आया या फिर उन्हें अलग किया.’
अरबाज और जॉर्जिया सिर्फ दोस्त !
आपको बता दें कि जॉर्जिया के बयान को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि अरबाज और वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. हालांकि, ऐसा सिर्फ कहा जा रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि दोनों का रिश्ता ना खत्म हुआ हो. हालांकि, देखना होगा कि रिश्ता खत्म होने की बात में कितनी सच्चाई है क्योंकि जॉर्जिया ने तो अपनी तरफ से कह दिया और कई बातें बता दी लेकिन अरबाज की तरफ से फिलहाल कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. बताते चलें कि जॉर्जिया एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो इटली से हैं और कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म मराठी में है जिसका नाम ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ है.