Unchai Movie: अमिताभ की फिल्म ‘ऊंचाई’ का पोस्टर हुआ रिलीज, फिल्म में नज़र आएंगे ये तीन बड़े अभिनेता

0
1215

सदी के महानायक यानी की अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है। बता दें बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर जारी कर फिल्म की पहली झलक साझा की है। फिल्म के पोस्टर में तीन लोग बर्फ से ढके पहाड़ पर ट्रेकिंग करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा साझा किए गए पोस्टर में जहां बिग बी ग्लैमरस दुनिया में दिलकश अवतार में नजर आ रहे हैं तो वहीं फिल्म से उनके किरदार की एक विपरीत छवि देखने को मिल रही है. जारी की गयी इस पोस्टर में बिग बी को बर्फीले पहाड़ों के बीच बर्फ-लाल त्वचा के साथ, उनकी आंखों में आशा और महत्वाकांक्षा के साथ दिखाया गया है।

अमिताभ ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘ऊंचाई’ की पहली झलक के साथ सेलिब्रेट फ्रेंडशिप डे। बिग बी ने पोस्टर के साथ ट्वीट किया और लिखा कि बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ मेरी दोस्ती के इस सफर में शामिल हों। आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को बिग बी अपना 80वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने प्रशंसक को सरप्राइज देते हुए फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है. अमिताभ बच्चन ने फिल्म के किरदार अमित श्रीवास्तव को फैंस के सामने पेश करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘राजश्रीफिल्म्स की यह फिल्म खास है। 11.11.22 को #ऊंचाई में अमित श्रीवास्तव के रूप में मुझसे मिलें. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन ने एक और शानदार पोस्ट शेयर कर अपने कैरेक्टर अमित श्रीवास्तव को फैंस से रूबरू करवाया है.

फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या की यह फिल्म जिंदगी और दोस्ती का जश्न मनाती है..” आपको बता दें कि यह फिल्म 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित और राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है। अमिताभ बच्चन, फिल्म में अनुपम खेर और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंगप्पा, नीना गुप्ता और सारिका जैसे कलाकार अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी है। अमिताभ, अनुपम खेर और बोमन ईरानी दोस्तों की भूमिकाओं में दिखाई देंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फुल फैमिली ड्रामा होगी.

फिल्म ‘ऊंचाई’ का पोस्टर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहे हैं. अब फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उथाई की रिलीज से पहले अमिताभ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म अलविदा को लेकर चर्चा में हैं। निर्देशक विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिग बी के साथ रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, सुनील ग्रोवर, आशीष विद्यार्थी, एली अवराम जैसे सितारों की शानदार एक्टिंग देखने को मिली थी. अब इस फिल्म के बाद बिग बी की आने वाली एक फिल्म ‘ऊंचाई’ दर्शकों पर छा जा जाने के लिए तैयार है.