Alia Bhatt Hollywood Film : आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म का लुक आया सामने, एक्ट्रेस निभा रहीं ये रोल

0
1123

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में है. आलिया भट्ट की तीन फिल्में रिलीज हुई जिन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. एक तरफ जहां बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है वहीँ आलिया भट्ट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झोला भर-भर कर कमाई की. इन दिनों जहां दर्शक बॉलीवुड फिल्मों को नकार रहे हैं वहीं आलिया भट्ट की फिल्में हिट साबित हो रहे हैं. आलिया भट्ट की एक फिल्म रिलीज नहीं होगी दूसरी धमाल मचाने को तैयार रहती है. जो लोग आलिया भट्ट की एक्टिंग के फैन हैं उनके लिए खुशखबरी है. बता दे आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म का लुक सामने आ गया है.

हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म का लुक फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस की पहली हॉलीवुड फिल्म का नाम ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ है. इस फिल्म में गैल गेडॉट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. एक्ट्रेस गैल गेडॉट ने सुपर वुमन का किरदार निभाया था. फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन’ मैं आलिया भट्ट ‘केया धवन’ नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में आलिया के साथ जेमी डॉर्नन भी नजर आने वाले हैं. जेमी डॉर्नन ने बहुचर्चित फिल्म ‘ फिफ्टी शेड्स आफ ग्रे’ ने काम किया था. ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ आलिया की झलक दिखाई है और उनके लुक को देखकर लग रहा है की फिल्म एक्शन से भरपूर है.

बात करें आलिया भट्ट के वर्क फ्रेंड की इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई है. साल की शुरुआत में रिलीज हुई आलिया के फिल्म ‘ गंगूबाई’ ने धमाल मचाया था. लोगों ने फिल्म में आलिया की एक्टिंग की तारीफों के पुल बांधे थे. इस फिल्म मैं आलिया ने ‘ गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार निभाया था. इसके बाद आलिया की फिल्म डार्लिंग्स रिलीज हुई जो आलिया की प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है. इसके बाद हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई जिसमें वह अपने पति रणबीर कपूर के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए. बॉयकॉट ट्रेंड के चलते हुए भी आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. बता दे ब्रह्मास्त्र साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट जल्दी ही करण जौहर की फिल्म ‘ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली है. इसके अलावा फरहान अख्तर की फिल्म ‘ जी ले जरा’ में आलिया कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड फिल्मों के अलावा आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ भी रिलीज होने वाली है.