बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ रामसेतु’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था मुझे दर्शकों को काफी पसंद आया. एक वीडियो सामने आया है अक्षय कुमार थिएटर में फिल्म रामसेतु का गाना ‘ जय श्री राम’ का प्रमोशन कर रहे हैं. बता दे फिल्म के टाइटल सॉन्ग को मुंबई के थिएटर में लॉन्च किया गया है जहां अक्षय कुमार भी मौजूद थे. वीडियो में अक्षय कुमार जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
थिएटर में जय श्री राम का नारा लगाते हुए अक्षय कुमार की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दे इस गाने की खास बात यह इसे खुद अक्षय कुमार ने गाया है. बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय ‘राम सेतु’ के अस्तित्व को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा और जैकलिन फर्नांडीस एहम भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
🔥🔥GOOSEBUMPS🔥🔥!#AkshayKumar @akshaykumar not only sang but made all sing #JaiShreeRam at the #RamSetu anthem launch in Mumbai. #RamSetu releases in theatres, this #Diwali, 25th Oct. @Asli_Jacqueline@Nushrratt @ActorSatyaDev #AbhishekSharma @vikramix @primevideoin pic.twitter.com/9dfsz6EzNG
— Atul Mohan (@atulmohanhere) October 20, 2022
रामसेतु इस साल रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है जो बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली ओटीटी पर रिलीज हुई है. बता दे अक्षय कुमार के लिए यह साल कुछ खास नहीं था. इस साल उनकी तीन फिल्में असफल साबित हुए. ऐसे में फिल्म रामसेतु से अक्षय कुमार को बहुत उम्मीदें है.