The Legend of maula jatt : फवाद खान की फिल्म ने कुछ दिनों में बना डाला ये रिकॉर्ड, पाकिस्तान मूवी के सामने झुकी दुनिया

0
5801

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अक्षर में सोशल मीडिया सुर्खियों में रहते हैं. अभी वह अपने निजी लाइफ को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों फवाद खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को लेकर सुर्खियों में है. बता दे फवाद खान की फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे शायद भी कान में अब कोई फिल्म तोड़ पाएगी. रिलीज के कुछ ही दिनों में फवाद खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. फवाद खान की हिट फिल्म पाकिस्तान ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

फिल्म ‘ मौला जट्ट’ में फवाद खान के साथ अभिनेत्री माहिरा खान लीड रोल में है. फवाद खान किस फिल्म को लेकर सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी काफी चर्चा हो रही है. हाल ही में फवाद खान की फिल्म ‘ मौला जट्ट’ की बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े सामने आए हैं जिसमें यह पता चला है फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपए अधिक बॉक्स ऑफिस कमाई की है.

इस कमाई के साथ सवाद खान की फिल्म पाकिस्तान की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता दे इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स में करीब ₹55 करोड़ खर्च किए हैं. फिल्म में कुछ दिन में बॉक्स ऑफिस कमाई से बजट निकाल लिया है. जब से ये खबर सामने आई है तभी के फवाद खान के फैंस काफी खुश है.

बता दे एक्टर फवाद खान पाकिस्तान के साथ साथ भारत में भी काफी फेमस है. फवाद खान ने अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में भी काम किया है. इस फिल्म के अलावा फवाद खान और भी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.