तिहरे हत्याकांड में दोषी बताए गए व्यक्ति के लिए 14 लाख डॉलर से ज़्यादा राशि जमा की गयी हुआ यूँ धा की व्यक्ति को उसकी सजा मिली जो गुनाह उसने किया ही नहीं था और अब जज ने फ़ैसला बदल दिया केविन स्ट्रीकलैंड की रिहाई के लिए मिडवेस्ट इनोसेंस प्रॉजेक्ट ने अभियान चलाया और चंदा इकट्ठा किया और चंदा इकट्टा करने के लिए ग़ोफडमी की स्थापना की ताकि अगर उन्हें मिसौरी से मुआवज़ा नही मिल पाने पर वो इससे अपना जीवन ख़ुशी बिताए ।
गलत फैसले के कारण 43 साल कारावास मे बिताने के बाद जज साहब अपने फै़सले को बदलते हुए उसे रिहा करने की बात कही है एक तिहरे हत्याकांड मे दोसी साबित किये गये केविन स्टिकलैंड के रिहा होने के बाद उसके लिए करीब 14 लाख की इनामी राशि जुटाई गयी है ऐसा इसलिए किया गया की वो अपनी बाकी कि जिंदगी सम्मान पूर्वक जी सके। स्टिकलैंड ने कहा की वह घर पर टीवी देख रहे थे और उनका 1978 मे हुई उन हत्याओं से कोई लेना देना नही है।