2 दिसंबर को सहारनपुर पहुंचकर ये बड़ी सौगात देंगे गृह मंत्री अमित शाह

0
739

सहारनपुर के विधानसभा बेहट में 2 दिसम्बर को गृह मंत्री अमितशाह माँ शांकुभरी देवी विश्वविद्यालय की नींव स्थापित करेंगे।माना जा रहा है कि अमित शाह का ये दौरा उत्तर प्रदेश के किसानों को बीजेपी की ओर आकर्षित करने की रणनीति है। जो कि प्रदेश के पश्चिम भाग में जाट और दलित समाज है इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे तथा उन्होंने ने ही विश्वविद्यालय का नाम माँ शांकुभरी देवी रखने सुझाव दिया है। वही सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखन पाल ने कहा है कि विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग लंबे समय से बाधित थी वह युवाओं की ज़रूरतों को पूरा करेगी।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शांकुभरी देवी मंदिर बेहट में है देवी पूरे पश्चिम यूपी में पूजनीय हैं देवी के नाम पर विश्वविद्यालय का नामकरण सहारनपुर के लोगों के लिए खुशी की बात है। जिले में सात विधानसभा सीट है जिसमें से 4 बीजेपी 2 कांग्रेस और एक सीट पर समाजवादी पार्टी है। प्रदेश के पश्चिम भाग में 80 सीटे हैं उनमें से 60 सीटे पर बिजेपी का कब्जा है भजपा के सामने अब स्थिति को सही करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी।