2021 के एंड में धमाल मचाने वाली है ये फ़िल्में और वेब सीरीज, OTT पर ले पाएँगे आनंद

0
645

फ़िल्में हो या वेब सीरीज़ लोगों को इंतज़ार रहता है की कब उन्हें अच्छी मूवी और सीरीज़ देखने को मिलेगी । अगर आप भी ऐसी ही फ़िल्मों और सीरीज़ का इंतज़ार कर रहें है तो अब आपका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। क्योंकि हम आपको 2021 में आने वाली फ़िल्मों और सीरीज़ के नाम बताने जा रहें है जो अपकों बहुत पसंद आने वाली और साथ ही अपको बताएँगे की आप इन्हें कहां देख सकते है ।-

(1)सबसे पहली जो वेब सीरीज़ है वो आपको डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी ये सीरीज़ 15 दिसंबर को आएगी ये मार्वल की वेब सीरीज़ हॉकआई का पाँचवा पार्ट होगा।

(2)24 दिसंबर को रणबीर और दीपिका की मूवी 83 सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

(3)मलयालम मूवी मराक्कर सिनेमाघरों में तो आ चुकी है लेकिन अब 17 दिसंबर को ऐमज़ॉन प्राइम पर आएगी।

(4)17 दिसंबर को नेटफ़िलिक्स पर द विचर का दूसरा पार्ट आएगा।

(5)24 दिसंबर को सारा अलीखान,अक्षयकुमार और धनुष की मूवी अतरंगी रे डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।

(6)मृणाल ठाकुर और शहीद की मूवी 31 दिसंबर को रिलीज़ होगी।