2021 में प्यार को दुनिया के सामने क़बूल करने वाले सितारों की लिस्ट में ये नाम है सबसे ऊपर

0
698

ज़्यादातर बॉलीवुड स्टार या इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपने रिश्ते को छुपा कर रखते है। और कभी लोगों के सामने उसका खुलासा नहीं करते लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी है जो बेफ़िकर होकर दुनिया के सामने अपने रिश्ते को क़बूल करते है। आज हम आपको ऐसे ही सितारों के नाम बताने जा रहें है जिन्होंने 2021 में अपने रिश्ते को दुनिया के सामने अपनाया।

(1) आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने भी अपने रिश्ते को दुनिया के सामने रख दिया है। दोनों की फ़ोटोज़ और विडीओ सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और इनकी जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

(2) फ़िल्म मेकर विक्रम भट्ट ने श्वेताभरी से चुप चाप 2020 में शादी कर थी लेकिन अपने इस रिश्ते को दुनिया के सामने क़बूल 2021 में किया।

(3)जैकी भगनानी ने भी रकुल प्रिंट के जन्मदिन पर अपनी और उनकी फ़ोटो लगाते हुए एक रोमांटिक मैसेज लिख कर दुनिया के सामने अपना रिश्ता क़बूल कर लिया।

(4)विद्युत जामवाल ने भी डिज़ाइनर नंदिता महतानी के साथ सगाई कर के अपने फ़ैन्स को सर्प्राइज़ दिया।

(5)किम शर्मा और लिएडर पेस की गोवा की फ़ोटो देख कर लोग अपना अनुमान लगाने लगे ,लेकिन दिवाली पर इन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर फ़ोटो शेयर कर के रिश्ते को जगज़ाहिर कर दिया।