उर्फी जावेद ने शीशे के सामने बिना टॉप पहने खुद ही बना डाला अपना वीडियो, हर तरफ मचा बवाल

0
678

उर्फी जावेद को कौन नही जानता. उर्फी अपने बोल्ड फैशन के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर अपने बोल्ड अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इन दिनों उर्फी ने अपने ड्रेसिंग सेंस से सबके होश उड़ा रखे हैं. उर्फी अपनी हर ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो फैशन के नाम पर कुछ भी पहन लेती हैं चाहे वो रस्सी हो, तार, ब्लेड,  पाॅलीथीन हो. वो किसी भी चीज़ इ अपने कपडे बना लेती हैं. कब्भी उर्फी पत्तों में तो कभी फूलों में लिपटी नज़र आती हैं. एक बार तो उर्फी ने कांच से बनी ड्रेस पहन ली. उर्फी को उनकी फैशन सेंस के लिए कई बार ट्रोल किया जा चूका है. इन दिनों उर्फी अपने एक विडियो कि वजह से उर्खियों में छाई हुई हैं. बता दें उर्फी का एक टॉपलेस वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मडिया पर बवाल मचा रखा है.

टाॅपलेस होकर बनाया खुद का वीडियो

बता दें उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे उर्फी मिरर के सामने बैठकर टॉपलेस होकर मेकअप कर रही हैं.इस विडियो में उर्फी से खुद को फ्रंट से हाथों से ढक रखा है. इ विडियो में उर्फी एक ग्रीन कलर कि स्कर्ट पहनी है और बदन पर डोरियाँ लिपटी हुई हैं. उर्फी मिरर के सामने टॉपलेस होकर खुद ही अपना विडियो बना रही है. विडियो में उनके साथ एक मेकअप आर्टिस्ट भी नज़र आ रही है.  उर्फी का ये विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

उर्फी जावेद बखूबी जानती हैं कि लोगों का धयान अपनी ओर किस तरह आकर्षित करना है. वो हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं. उर्फी किसी भी कपडे को सिंपल तरीके से नहीं पहनती वो उसमे उर्फी तड़का लफा ही देती हैं. बिग बॉस से फेमस हुई उर्फी ने इन दिनों अपने बोल्ड लुक्स से सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है. आये दिन उर्फी को बोल्ड लुक में मुंबई कि सडको पर स्पॉट किया जाता है.

कैमरे में कैद हुआ उर्फी का सबसे बोल्ड लुक

इससे पहले भी य्र्फी जावेद के कई बोल्ड लुक वायरल हो चुके हैं. इससे पहले उर्फी का एक फोटो वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने सिर्फ बाजु पहना था वो बिना टॉप के थी. इस फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर के सीक्वेंस वाले कपडे से बना बाजु पहना है. उनकी इस फोटो ने भी सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है.