अभिनेत्री निशि सिंह ने अपने 50वें जन्मदिन के दो दिन बाद अंतिम सांस ली। 2020 से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. इस साल मई में उन्हें पैरालिसिस का अटैक पड़ा था. निशि का परिवार भी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की. उनके पति अभिनेता संजय सिंह भदली ने उनके निधन की दुखद खबर की पुष्टि कि.
संजय ने भी टाइम से बात करते हुए बताया – 3 फरवरी को उन्हें पहला चोपड़ा उसके बाद दूसरा. दूसरा स्टॉक पढ़ने के बाद वह ठीक होने लगी थी लेकिन मई 2022 में उन्हें एक और अटैक पड़ा जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी थी. पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें गले में गंभीर इंफेक्शन हो गया था जिस वजह से उनका खाना मुश्किल हो गया था. वो काफी समय से सिर्फ लिक्विड ही ले रही थी. सबसे बड़ी बात तो यह है कि उनके निधन से 2 दिन पहले ही हमने उनका 50 का जन्मदिन मनाया था. किसी से बात नहीं कर सकटी थी लेकिन वह अपना जन्मदिन मना कर काफी खुश लग रही थी.
निशी के पति ने यह भी बताया की टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना, रमेश तौरानी और गुल खान ने आर्थिक रूप से उनकी मदद की थी. संजय ने बताया -‘निशि को पूरा टाइम मेरी जरूरत थी इसलिए में कोई काम नहीं कर सकता था. मेरे कुछ दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने हमारी इस स्थिति में आर्थिक मदद की. घर का खर्चा उठाने के लिए मैंने मार्च में ही अपना कार और घर बेचा. संजय ने आगे कहा कि अब तो मेरा सब कुछ खत्म हो गया.’
निशी सिंह ने अपने करियर में ‘ कुबूल है’, हिटलर दीदी, इश्कबाज और तेनाली रमन जैसे बड़े टीवी सीरियल में काम किया है. निशी सिंह के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी.