Preity Zinta : प्रीति जिंटा ने अपने फैंस को दिखाई अपने जुड़वां बच्चों की झलक, बारिश का लुत्फ उठाते आए नज़र

0
1525

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा को डिंपल गर्ल के नाम से जाना जाता है. लोग प्रीति की एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. फिलहाल प्रीति जिंटा बॉलीवुड से दूर अपना मदरहुड इंजॉय कर रही हैं. जबसे प्रीति जिंटा ट्विंस बच्चों की मां बनी हैं तभी से उनके फैन्स बच्चों की एक झलक देखने को तरस रहे थे. प्रीति जिंटा के फैंस का अभी इंतजार खत्म हुआ क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अपने बच्चों की झलक दिखाई है. अभिनेत्री के बच्चों को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे.

बता दे प्रीति जिंटा पिछले साल नवंबर में जुड़वा बच्चों की मां बनी है. सरोगेसी के जरिए उन्हें एक बेटा और बेटी की मां बनने का सुख मिला. प्रीति जिंटा ने अपनी बेटी का नाम जिया और बेटे का नाम जय रखा है. प्रीति सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बच्चों से जुड़ी जानकारी देती रहती हैं.

हाल ही में प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके दोनों बच्चे बारिश का मजा लेते हुए नजर आए. इस वीडियो में उनके बच्चे बालकनी में लगी रॉकिंग चेयर पर बैठे हुए हैं. प्रीति जिंटा ने यह वीडियो बच्चों के बैक साइड से लिया है जिसमें बच्चों का चेहरा नहीं नजर आ रहा लेकिन बच्चे खेलते हुए नजर आ रहे हैं. प्रीति के बच्चों के हाथ में टॉय है और वह बारिश का आनंद ले रहे हैं.

प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा -‘पहली बारिश.. पहला रेन डांस.’ किसी के साथ उन्होंने दो हार्ट इमोजी भी शेयर की. प्रीति जिंटा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए उनके बच्चों पर प्यार बरसा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)