फिल्म ‘पुष्पा’ सुपर डुपर हिट साबित हुई. फिल्म में साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की खास प्रतिभा देखने को मिली. वहीं, फैंस को भी ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई इसलिए फैंस अब इसके सेकंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. बता दें कि इस बीच रश्मिका मंदाना ने एक बड़ा खुलासा किया है.
शुरू होगी ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म गुडबाय के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रश्मिका मंदाना कहती हैं कि, मैं अपना सपना जी रही हूं, अल्लू अर्जुन सर के साथ मैं कुछ दिनों में ‘पुष्पा 2’ पर काम शुरू करने वाली हूं लेकिन अभी मैं अमिताभ बच्चन सर के साथ की गई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर रही हूं. इस बारे में और मैं क्या कह सकती हूं.
पुष्पा की तरह पुष्पा 2 की कमाई भी अच्छी?
बात करें फिल्म गुडबाय की तो फिल्म में रश्मिका अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. आपको बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म की बदौलत ही रश्मिका मंदाना काफी ज्यादा चर्चा में आई. दरअसल, फिल्म ‘पुष्पा’ को दर्शकों से खूब प्यार मिला और इसकी कहानी अधूरी रह गई थी इसलिए पुष्पा के पार्ट 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.