बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को इस दुनिया से गया 2 साल हो गए हैं लेकिन अभी भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. आज यानी 4 सितंबर को अभिनेता ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी है. ऋषि कपूर के 70 वें जन्मदिवस पर उनके फैंस और परिवार वाले उन्हें याद कर रहे हैं. भले ही उन्हें इस दुनिया से गए 2 साल हो गए हैं लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में जिंदा हैं. ऋषि कपूर के 70 वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी नीतू कपूर में उन्हें याद करते हैं सोशल मीडिया पर एक खास फोटो शेयर किया.
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और ऋषि कपूर की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया. इसी के साथ उन्होंने एक हार्ड वाला इमोजी भी पोस्ट किया. इस फोटो में नीतू और ऋषि काफी अच्छे लग रहे हैं और ऋषि ने इसमें एक बड़ा सा कलरफुल चश्मा लगा रखा है. दोनों ने ट्विनिंग करते हुए ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में दोनों के चेहरे पर एक बड़ी स्माइल है जो वाकई में देखने लायक हैं. ऋषि कपूर इस फोटो में काफी कूल नजर आ रहे हैं. नीतू द्वारा शेयर की गई इस फोटो में आलिया भट्ट की माँ सोनी रज़दान ने भी हार्ट एमोजी कमेंट किया. इसके अलावा और भी बहुत से लोग नीतू की इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. बता दे नीतू कपूर अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर के साथ फोटोस शेयर करती रहती हैं. वह अक्सर अपने पति को याद कर कर इमोशनल हो जाती हैं.
जब से ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कहा है नीतू कपूर एकदम अकेली हो गए हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था. नीतू कपूर ने बताया था कि ऋषि कपूर के निधन के बाद वह डिप्रेशन में चले गई थी. नीतू ने बताया कि उन्होंने डिप्रेशन से उबरने के लिए एक साइकेट्रिस्ट ही बना ली थी.
नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. जिनमें अमर अकबर एंथनी, जिंदादिल, कभी-कभी, खेल खेल में,, रफू चक्कर, दूसरा आदमी, धन दौलत जैसी फिल्में शामिल है. इसके अलावा इन दोनों ने लव आज कल, बेशरम और दो दूनी चार जैसी फिल्में भी की हैं.