हंसने के लिए हो जाइए तैयार…जल्द आ रही है ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’

0
265

बॉलीवुड की सबसे कॉमेडियन फिल्म में हेरा फेरी का नाम जरूर शामिल होता है लेकिन इन दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी’ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही अब फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ आने वाली है. हालांकि, कुछ हद तक ये कयास ठीक भी हैं.

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’
बॉलीवुड गलियारों के मुताबिक, फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ को लेकर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी ओर से सारी तैयारी कर ली है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि प्रोड्यूसर अब जल्द ही इन दोनों प्रोजेक्ट का आधिकारिक ऐलान करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला इन दोनों प्रोजेक्ट पर अगले साल तक काम करना शुरू कर देंगे.

 

जल्द शुरु होगा काम

आपको बता दें कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला जल्द ही फिल्म हेरा फेरी पर काम शुरू करना चाहते हैं. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म ‘वेलकम 3’ पर भी काम शुरू करेंगे जिसके लिए वो प्रोड्यूसर आनंद पंडित से बात कर रहे हैं.

पुरानी कास्ट को लेने की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर की ऐसी कोशिश है कि हेरा फेरी 3 का हिस्सा पहले की ही तरह एक्टर परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी हो. फिल्म के जरिए अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी ने अपनी कॉमेडी स्टाइल से दर्शकों को काफी आकर्षित किया था इसलिए इस बार भी इन तीनों के ही नाम पर मुहर लगाई जा सकती है. इसके अलावा फिल्म ‘वेलकम’ में अनिल कपूर, नाना पाटेकर ने गैंगस्टर बन लोगों का दिल जीता था. इस ‘वेलकम 3’ में भी इन्हें ही कास्ट किया जा सकता है. फिलहाल, अभी इन दोनों फिल्मों को लेकर ऑफिशियली घोषणा नहीं की गई है.