साउथ के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म गॉडफादर के पहले गाने का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गाना सुनने के बाद फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं. गाने में चिरंजीवी और सलमान खान एकदम मजेदार नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि चिरंजीवी कि फिल्म गॉडफादर हॉलीवुड फिल्म गॉडफादर से कितने अलग हैं।
सारेगामापा पर जैसे ही गाने का टीजर शेयर किया गया, फैन्स ने इस पर जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया. गाने में सलमान खान और चिरंजीवी अपने डांस से आग लगाते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि गाने के प्रोमो के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. गाने के बोल हैं ‘थार मार ठक्कर मार’ जो 15 सितंबर को रिलीज होगा.
सलमान खान और चिरंजीवी के इस गाने को प्रभुदेवा ने कोरियोग्राफ किया है। सिंगर श्रेया घोषाल ने इस गाने को गया है। संगीत थमन एस ने दिया है जबकि गीत अनंत श्रीराम ने लिखे हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा कर रहे हैं। इस फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी और सलमान खान के अलावा नयनतारा भी नजर आएंगे।
फिल्म में सुपरस्टार चिरंजीवी के अलावा बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी स्टाइलिश एंट्री करेंगे। सलमान फिल्म में अपनी एक्टिंग का टच देने वाले हैं। साथ ही दोनों एक गाने में अपने पैर थिरकते नजर आ रहे हैं. तो सुनिए ये गाना, देखिए और जमकर डांस कीजिए.