करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7 ‘ के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. इस बार उनके शो में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की पत्नियां नजर आएंगी। सुपरस्टार शाहरुख खान कि वाइफ गौरी खान, अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और बॉलीवुड का पास्ता कहे जाने वाले एक्टर चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे शो के नए एपिसोड में एक साथ नज़र आने वाली हैं. ये तीनों करण के शो पर अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम खुलासे करने जा रहे हैं. इस शो में ये तीनो स्टार वाइफ्स अपने परिवार, बच्चे को लाकर कई राज खोलेंगी।
शो के नए प्रोमो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा – ‘ये सभी शानदार महिलाएं हॉट कॉफी बिखेरने के लिए तैयार हैं’।शो में करण सेलेबस से उनके जीवन से जुड़े कई राज पर से पर्दा हटाते हैं. करण कई सवाल करते हैं जिनका जवाब सेलेबस देते हैं. नए एपिसोड के प्रोमो में करण जौहर गौरी खान से पूछा नज़र आये – कि वह अपनी बेटी सुहाना खान को क्या डेटिंग टिप्स देना चाहेंगी। करण के इस सवाल का जवाब देते हुए गौरी ने कहा – ‘कभी भी दो लड़कों को एक साथ डेट न करें।’ गौरी का जवाब सुनकर इस पर सभी जमकर हंसते हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान ने अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर शादी की थी. इन दोनों की लव स्टोरी किसी से नहीं छुपी. शो पर करण जौहर ने गौरी खान से उनकी लव स्टोरी को लेकर सवाल किया. करण जो ने पूछा कि अगर आप अपनी लव स्टोरी को किसी मूवी का नाम देना चाहेंगे तो क्या देंगे? गौरी खान ने इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान की एक फिल्म का नाम लिया जो है ‘ दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’. बता दे यह फिल्म गौरी खान के दिल के सबसे करीब है.
अभिनेता संजय कपूर की पत्नी इन दिनों ओटीपी सेंसेशन बन चुके हैं. संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. करण जौहर ने महीप से पूछा की अगर उन्हें कोई फिल्म ऑफर हुई तो किस एक्टर के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगेगी. महीप के सवाल का जवाब देते हैं ऋतिक रोशन. महीप का सवाल सुनकर करण जोहर बोले -‘ तुमने बहुत गट्स हैं’