फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अपने रिलीज के दसवें दिन भी लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है. फिल्म की शानदार सक्सेस देखकर फिल्म के डायरेक्टर को भी खुशी हुई है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ ने ताबड़तोड़ कमाई की है. बता दें कि फैंस को फिल्म में आलिया-रणबीर की जोड़ी काफी पसंद आई है. साथ ही वीएफएक्स भी कमाल दिखा रहा है. बता दें कि इस फिल्म ने देशभर में करीब 225 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
फिल्म को मिला वीकेंड का फायदा!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है. अगर बात करें वीकेंड की तो फिल्म ने रविवार को 16.30 करोड़ रुपए की कमाई की और इस फिल्म की सक्सेस के बाद फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है जो कि साल 2025 में रिलीज किया जाएगा.
‘ब्रह्मास्त्र’ ने तोड़ा रिकॉर्ड !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया भर में इस फिल्म ने तहलका मचाया हुआ है और इसका कलेक्शन 300 करोड़ रुपए के पार हो चुका है. वहीं, भारत की बात करें तो देश में इसका कलेक्शन 225 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है. बता दें कि फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में करीब 15 से 17 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
फिल्म पर एक्ट्रेस ने दिया अपना रिएक्शन
आपको बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सक्सेस और फिल्म पर हुए नेगेटिव कॉमेंट को लेकर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कहा कि, फिल्म को क्रिटिसाइज, रिव्यू और तारीफ करना ऑडियंस का राइट है. फिल्म को मिलें नेगेटिव कॉमेंट को लेकर आलिया ने कहा कि, ‘हमारे पास सिर्फ एक लाइफ है जिसमें दो ऑप्शन हैं. हम या तो पॉजिटिव चीजों पर फोकस करें या तो फिर नेगेटिव चीजों के बारे में सोचते रहें.’ इसके अलावा आलिया भट्ट ने आगे कहा कि, हम कोशिश करते हैं कि नेगेटिव से ज्यादा पॉजिटिव पर फोकस करें. बताते चलें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में अच्छी खासी कमाई करने में सफल हुई है.