टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 16 1 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. यह शो टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में से एक है.. बिग बॉस 16 को लेकर हर दिन कोई ना कोई नया अपडेट सामने आ रहा है. फैंस बेसब्री से शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. अभी हाल ही में बिग बॉस सीजन 16 की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें सलमान खान ने इस सीजन के पहले के नाम की घोषणा की. बता दें अब्दु रोजिक इसके पहले कंटेस्टेंट बने. सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया की हर साल की तरह इस सीजन में वीकेंड का वार शनिवार रविवार को ना होकर किसी और दिन होगा.
सलमान खान ने बताया कि बिग बॉस 16 में वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार को होगा. यह सीजन इस बार बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस बार बिग बॉस भी खेलेंगे. कुछ दिनों पहले सोकर प्रोमो रिलीज हुआ था जिसमें यह बताया गया था की ‘गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा’. बिग बॉस सीजन 16 में चार कंटेस्टेंट कंफर्म है जिनका नाम है अब्दु रोजिक, निमृत कौर, सुंबुल तौकीर और गौतम विग. 1 अक्टूबर को रात 9.30 परसों का पहला प्रीमियर ऑन एयर होगा.
चार कंफर्म कंटेस्टेंट के अलावा शालीन भनोट, टीना दत्ता, प्रियंका चाहर, श्रीजीता डे और साजिद खान के शो में शामिल होने की संभावना है. खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस सीजन सर्कस होगी. इस बार बहुत कुछ सुपर होने वाला है. वीकेंड के वार में भी बदलाव हुआ है. बिग बॉस के इस सीजन में कोई रूल्स नहीं होंगे घरवालों को खुद ही गेम खेलना होगा.
View this post on Instagram
शो के फाइनल कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया – ‘ मुझे बिग बॉस के घर में जाना पसंद है…. मैं खुश हूं और बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे सपोर्ट करें. मैं आपका छोटा भाई जान हूं. प्लीज मुझे वोट करें. प्लीज मेरे साथ मत लड़ना…. आई लव यू’. अब्दु बात तुरंत सलमान खान ने बताया कि वह बच्चा नहीं है वह 18 साल से भी ज्यादा उम्र का है और बिग बॉस में एंट्री करने के लिए योग्य है.