बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘डॉक्टर जी’ लेकर आने वाले हैं. हर बार की तरह इस फिल्म में भी उनका कॉमिक अंदाज देखने को मिलेगा. बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान की एक अलग भूमिका देखी जा सकती है. इसमें वह मेडिकल के छात्र के रुप में नजर आएंगे. वहीं, ये फिल्म आगामी 14 अक्टूबर को रिलीज होगी.
सोशल मीडिया पर शेयर हुआ फिल्म का पहला पोस्टर
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का पहला पोस्टर इंस्टाग्राम के जरिए लोगों के साथ शेयर किया है. इस पोस्टर को देखकर लोगों के अंदर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘जिंदगी है मेरी फुल ऑफ़ गुगली. चाहिए था ऑर्थोपेडिक पर बन गया डॉक्टर जी. अपॉइंटमेंट लेने के लिए तैयार हो जाएं. डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है.’
फिल्म की कहानी है अलग !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी. फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह कैंपस कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. बताते चलें कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘थैंक्स गॉड’ आगामी 24 अक्टूबर को रिलीज होगी जिसका निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है. दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है कि एक महीने के अंदर ही एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
वहीं एक्टर आयुष्मान खुराना को फिल्म ‘अनेक’ में देखा गया था जिसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को फिल्म ‘कठपुतली’ में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के अपोजिट काम किया था. बताते चलें कि ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यारा मिला है. वहीं, फिल्म ‘डॉक्टर जी’ 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.