बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों के बच्चे भी अपने माता-पिता की तरह फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं और ये स्टारकिड्स अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं. कड़ी मेहनत के बाद भी कुछ ही अपनी किस्मत चमका पाते हैं. तो आईये आज हम उन्हीं अभिनेता और अभिनेत्रियों के बच्चों के बारे में बात करते हैं जो साल 2022 में फ़िल्मों में हमें अपनी किस्मत को आजमाते नजर आ सकते हैं.

आर्यन खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के किंग कहलाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का आता है. मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा ड्रग्स मामले में गिरफ्तार होने के बाद से ही आर्यन खान काफी चर्चा में हैं. खबरों के मुताबिक आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. आर्यन खान ने अपनी बहन सुहाना की तरह ही अमेरिका में फिल्म की पढ़ाई की हैं. खबरों की माने तो करण जौहर बहुत जल्द आर्यन खान को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.

सुहाना खान
इस लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड के अभिनेता शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान का आता हैं. अपने भाई आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से सुहाना भी चर्चा में हैं. खबरों की माने तो शाहरुख़ खान की बेटी जल्द ही “द आर्चीज” से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

खुशी कपूर
इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर और दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर का हैं. साल 2022 में खुशी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं. उनकी बड़ी बहन जहान्वी कपूर “धड़क” और “गुंजन साक्सेनाः द कारिगल गर्ल ” जैसी फिल्मों में अच्छे अभिनय के साथ दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. ख़ुशी कपूर तीसरी स्टार किड हैं जिनके नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट “द अर्चीज ” से जुड़े होने की खबरें सामने आ रही हैं.