बिहार में का बा? NDA खत्म…सिर्फ आधिकारिक पुष्टि बाकी
बिहार में सियासी घमासान लगातार तूल पकड़ रहा है और इस बीच एक बड़ी खबर यह है कि बिहार में एनडीए खत्म हो गया है यानी कि बीजेपी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए हैं सिर्फ आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है बाकी बीजेपी और जेडीयू दोनों अलग के पथ अलग हो गए हैं.
हालांकि, इस बीच बयानबाजी का बाजार भी गर्म है. जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया था. उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि, बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक है फिलहाल तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन भविष्य में क्या होगा ये कोई नहीं बता सकता.
बता दें कि बिहार में चुनावी दौर चल रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं जिसके लिए सियासी पारा बढ़ रहा है लेकिन अब चीजें साफ होती दिख रही है.
वहीं, सवाल ये है कि क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिर अपना पाला बदलेंगे? अब इसको लेकर उथल-पुथल शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, जेडीयू और आरजेडी के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ कुछ बोल नहीं रही है.
दरअसल, बिहार की सियासत के लिए आगे आने वाले दिन काफी उतार-चढ़ाव वाले हो सकते हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी से नाता तोड़ने की चर्चाओं के बीच सभी पार्टियां एक्टिव मोड हैं. हालांकि, बीजेपी ने नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश जरुर की है लेकिन जानकारी के अनुसार, बीजेपी की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. फिलहाल जो बैठक बुलाई गई है उसमें क्या नतीजा सामने आता है इसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता है. वहीं, कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने दावा किया है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री हैं.