Bhediya Box Office Collection: रिलीज के पांचवें दिन भी वरुण धवन‌ और कृति सेनन स्टारर फिल्म ने मचाया धमाल, बुकिंग करने से पहले ये जान लें…

0
274

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से ही फिल्म ने दर्शकों के ऊपर अपनी खास छाप छोड़ी है क्योंकि दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं. फिल्म के कलेक्शन से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि बुधवार तक फिल्म ने 30 करोड़ तक का बेहतरीन कलेक्शन क्या और दर्शकों को इंप्रेस किया.

 

‘भेड़िया’ का जलवा बरकरार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन के चर्चे सबसे ज्यादा हो रही है. फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में बात करें तो बताया जा रहा है कि फिल्म ने ओपनिंग डे के दौरान जबरदस्त कमाई की. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 15 आकंड़ा का पार कर गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि मॉर्निंग में दर्शकों की संख्या में कमी नजर हो जाती है लेकिन शाम होते-होते दर्शकों की संख्या में ख़ूब इजाफा देखने को मिला.

साल की बेस्ट फिल्म हो सकती है ‘भेड़िया’
आपको बता दें कि फिल्म ‘भेड़िया’ की हॉरर कॉमेडी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और फिल्म का कलेक्शन बता रहा है कि दर्शक फिल्म को देखने में कितना रुचि रख रहे हैं तभी तो कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है. फिलहाल, तो ऐसे कयास भी जताए जा रहे हैं कि हो सकता है यह साल 2022 के अंत की बेस्ट फिल्मों में शुमार हो जाए क्योंकि इसके कलेक्शन में हर दिन उछाल नजर आ रहा है.