Bigg Boss Season 16: नया ट्विस्ट…घर से बाहर जा सकती हैं टीना दत्ता! प्रियंका को बताई ये बात

0
289

बिग बॉस का घर हो और कोई ड्रामा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. फैन्स भी बिग बॉस के एपिसोड को पसंद करते हैं और ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि यहां पर आए दिन कुछ न कुछ नया होता ही रहता है. बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि टीना दत्ता प्रियंका को बताती हैं कि वो घर से बाहर जाने वाली हैं. हालांकि, कुछ मेडिकल एमरजेंसी की वजह से ऐसा होगा.

टीना को मेडिकल एमरजेंसी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना प्रियंका से अपनी बात शेयर करती हैं. वह प्रियंका के पास जाती हैं और उन्हें रेडी रहने के लिए कहती हैं. वहीं, प्रियंका पूछती हैं कि आखिर कारण क्या है तो टीना उन्हें रूम में ले जाती हैं और अपने दांत दिखाती हैं जिसे देखकर प्रियंका चौंक जाती हैं. टीना बताती हैं कि कई दिनों से उनके दांत किटकिटा रहे हैं. इसके बाद टीना बिग बॉस से गुजारिश करती हैं कि उन्हें मेडिकल रूम में बुला लें. वहीं, बिग बॉस टीना को बाथरूम क्षेत्र में बुलाते हैं और बाकी घर वालों को उनके साथ नहीं आने के लिए कहते हैं. हालांकि, टीना कुछ देर बाद वापस आ जाते हैं और प्रियंका को हग करती हैं.

नॉमिनेट होंगे शालीन!
आपको बता दें कि शालीन भनोट परेशान होकर खुद को नॉमिनेट करने के बारे में सोचते रहते हैं क्योंकि अब फिनाले राउंड पास आने वाला है और ऐसे में खेल और ज्यादा कठिन और ट्विस्ट वाला हो गया है. हर कोई अपना खेल खेल रहा है इसलिए अभी किसी के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बताते चलें कि बिग बॉस के एपिसोड काफी मजेदार हैं और अपकमिंग एपिसोड और भी ट्विस्ट ला सकते हैं. वहीं, देखने वाली बात ये होगी कि आखिर बिग बॉस का ये सीजन कौन जीतता है.