बॉलीवुड में हर कोई अपनी प्रतिभा निखारने आता है इनमें से अधिकतर लोग अपनी मेहनत के बलबूते अच्छा मुकाम हासिल करते हैं और दर्शकों के बीच खास पहचान बनाते हैं और ऐसे ही मेहनती लोगों को आगे चलकर कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है. आगामी 30 सितंबर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा.
आशा पारेख को मिलेगा सम्मान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, दादासाहेब फाल्के कमेटी के सदस्यों में मशहूर गायक आशा भोंसले, अभिनेत्री हेमा मालिनी, अभिनेत्री पूनम ढिल्लो और गायक उदित नारायण झा शामिल हैं. इन सभी ने बैठकर कमेटी की बैठक की और आशा पारेख को चुना गया.
छोटी सी उम्र में शुरू किया काम
बता दें कि आशा पारेख ने 10 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने करीब 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आशा पारेख को पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. बताते चलें कि फिल्म जब प्यार किसी से होता है, फिर वही दिल लाया हूं, तीसरी मंजिल, कटी पतंग, कारवां और प्यार का मौसम उनकी सुपरहिट फिल्मों में शुमार है.