IND vs SAरोहित ने अचानक टीम इंडिया में कराई इस घातक प्लेयर की एंट्री, SA टीम में फैलेगी दहशत

0
229

अभी अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद अपने अगले मिशन में लग गई है. भारतीय टीम को कल से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. जो कि T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की यह अंतिम टी20 सीरीज होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया का फोकस वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर होगा.

आपको बताते चलें कि सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा उप-कप्तान केएल राहुल के साथ कोच राहुल द्रविड़ बेहतर टीम संयोजन तलाशने की कोशिश करेंगे. भारत और अफ्रीकी टीम के बीच पहला T-20 मैच 28 सितंबर को तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय कप्तान प्लेइंग इलेवन में कई स्टार प्लेयर्स की एंट्री करवा सकते हैं.

इस ऑलराउंडर की होगी एंट्री

किसी भी टीम को जीतने के लिए ऑलराउंडर्स की जरूरत होती है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ऑलराउंडर्स के तौर पर हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में अक्षर पटेल और शाहबाज अहमद को जगह दे सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल ने चालाकी भरी गेंदबाजी की थी और सीरीज में 8 विकेट अपने नाम किए थे.

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, डेविड मिलर, मारक्म, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस