ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में ICC की ओर से आयोजित होने वाले T-20 विश्वकप का बिगुल बज चुका है और क्रिकेट जगत का सबसे हाईबोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रहता है, जो रविवार को मेलबर्न में होना तय हुआ है। लेकिन मैच से पहले मौसम गड़बड़ रहने की आशंका है
आपको बताते चलें कि सुपर-12 का आगाज 22 अक्टूबर से होना है लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को 23 अक्टूबर का इंतजार बेसब्री से है क्योंकि इस दिन क्रिकेट जगत के सबसे हाईबोल्टज मैच भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच होना हैं.. हर क्रिकेट प्रेमी को हमेशा इस मैच का इंतजार रहता हैं और इस मैच की सभी टिकटो की एडवांस में ही बुकिंग हो चुकी है,
हाईवोल्टेज मैच में इंद्र देव की नजर
मौसम वैज्ञानिको ने रविवार को होन वाले हाईवोल्टेज मैच में वर्षा का 90-91 फीसदी संभावना का अनुमान लगाया है। ऐसे में विश्व कप में ग्रुप चरणों के दौरान कोई आरक्षित दिन नहीं हैं, और एक मुराबले को होने के लिये कम से कम हर पारी में 5-5 ओवर को खेल होना जरूरी होता है, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आरक्षित दिन रखे गए हैं।
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया
ऑस्ट्रेलिया इस शनिवार को सिडनी के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने विश्व कप के अभियान की शुरुआत करेगा. स्थानीय मौसम विज्ञान ने इस मैच के दौरान 80 फीसदी बारिश की आशंका जताई है. शनिवार को सिडनी में एक से 3 मिमी तक बारिश हो सकती है.