Godfather Trailer Release: रिलीज हुआ फिल्म ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर, इस धांसू अंदाज में नजर आए भाईजान

0
525

दर्शकों को पिछले काफी समय से फिल्म ‘गॉडफादर’ के ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार था तो अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को देखकर फैन्स फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. बता दें कि इस फिल्म से सलमान खान साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रहें हैं.

जल्द रिलीज होगी फिल्म ‘गॉडफादर’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म गॉडफादर में चिरंजीवी ब्रह्मा नाम के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म का जो ट्रेलर रिलीज हुआ है उसमें उनके कई दुश्मन भी नजर आएंगे. बता दें कि इस दौरान ही बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की एंट्री होती है जिससे फैंस के दिलों की धड़कनें और भी ज्यादा तेज हो जाती है.

एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स!
आपको बता दें कि फिल्म ‘गॉडफादर’ मलयालम के सुपरस्टार मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म ‘लुसिफर’ का रीमेक है. इस फिल्म में चिरंजीवी, सलमान खान, नयनतारा और सत्यदेव अहम भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म करने के लिए सलमान खान ने फीस भी नहीं ली है. बताते चलें कि इसके अलावा भी चिरंजीवी और सलमान खान के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.