Besharam Rang Pathaan: रिलीज हुआ फिल्म पठान का गाना ‘बेशर्म रंग’, बिकनी में दीपिका पादुकोण का अंदाज देखकर उड़ जाएंगे होश

0
443

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरूख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. फैन्स भी उनकी अगली फिल्म ‘पठान’ का इंतजार नहीं कर पा रहे लेकिन अब इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि ‘पठान’ अगले महीने जनवरी में रिलीज होने वाली है. बता दें कि इस फिल्म का पहला गाना दीपिका और शाहरुख पर फरमाया गया है जो रिलीज हो गया है और इस पर ढेरों व्यूज भी आ रहे हैं.

रिलीज हुआ फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण का एक ऐसा रूप देखने को मिला है जो शायद इससे पहले देखा गया हो. इस वीडियो की शुरुआत में ही दीपिका के हॉट लुक को देखा जा सकता है और उनका अंदाज भी काफी खास है जो फैन्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसके साथ ही गाने की वीडियो में शाहरुख खान की भी झलक देखने मिलती है और शाहरुख खान का भी अंदाज काफी आकर्षित नज़र आता है.

फैन्स को पसंद आया गाना, जबरदस्त व्यूज 
आपको बता दें कि जबसे म्यूजिक वीडियो रिलीज हुई है तब से ही फैन्स के ढेरों व्यूज भी सामने आए हैं. वहीं, इस फिल्म का म्यूजिक विशाल शेखर ने दिया और इस गाने को शिल्पा राव ने गाया है. बताते चलें कि फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज की जाएगी.