बॉलीवुड में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. इस बीच फिल्म का जमकर प्रमोशन किया जा रहा है. वहीं, फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि यह काफी लंबे समय में बनी फिल्म है जिसके लिए फैंस काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे और अब यह फिल्म रिलीज होने वाली है लेकिन इस बीच प्रमोशन के लिए फिल्म के छोटे-छोटे क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं जो कि फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं.
फैंस को है फिल्म का इंतजार
आपको बता दें कि अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की छोटी सी क्लिप शेयर की है. क्लिप में रणबीर कपूर शिवा के रूप में नजर आ रहे हैं वहीं अयान मुखर्जी ने क्लिप को शेयर कर लिखा है कि, हम फिल्म के फाइनल स्टेज में हैं और अब यह फिल्म दर्शकों के लिए पूरी तरह से तैयार है.
09 सितंबर 2022 को रिलीज होगी फिल्म
बात करें फिल्म की तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट तो मुख्य किरदारों में है ही साथ ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्कीनेनी के साथ मोनी रॉय भी नजर आएंगी. बताते चलें कि फिल्म’ब्रह्मास्त्र’ देशभर में अपकमिंग 09 सितंबर 2022 को रिलीज होगी. वैल, देखना होगा कि इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को दर्शक कितना प्यार दे पाएंगे क्योंकि इस फिल्म को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए हैं अब क्या यह फिल्म दर्शकों के मन के मुताबिक सही होगी या नहीं इसका पता तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही चलेगा.