Koffee with Karan 7: मां गौरी खान की आदतों के बारे में सुहाना खान ने बताया, कहा- लंदन में जाकर…

0
1423

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. लेटेस्ट खबरों के बारे में आपको बताएं तो शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान करीब 17 साल बाद करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ का हिस्सा बनीं. बता दें कि इससे पहले वो साल 2005 में शो पर नजर आईं थीं. वहीं, इस शो के दौरान कई ऐसी बातें हुईं जिन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. बता दें कि इस दौरान शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ने भी कुछ इंटरेस्टिंग बातें बताईं.

गौरी खान नहीं छुपा पाती कोई राज!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के दौरान सुहाना खान का एक वॉइस नोट आता है जिसमें वह कहती है कि, मेरी मां सब जानना चाहती है लेकिन जैसे ही उनको कुछ पता चलता है वह अपने दोस्तों को बता देती हैं. मेरा कोई भी राज छुपा नहीं रहता. उन्हें अगर बहुत बार भी बताओगे कि यह बात नहीं बोलनी है तो भी वह सबको बता देती हैं, इसलिए किसी भी बात को ना बताने के लिए उन्हें रिमाइंड करवाया जाता है.

सुहाना खान ने खोली मां गौरी खान की पोल!

इतना ही नहीं, सुहाना खान आगे कहती हैं कि जब भी मां वेकेशन पर होती है तो किसी से बात करना पसंद नहीं करती. अगर वह लंदन में होती है और अगर उनसे कोई रास्ता भी पूछ लेता है तो भी वह अंग्रेजी में जवाब नहीं देती क्योंकि वो वेकेशन के दौरान बात करना पसंद ही नहीं करती. बताते चलें कि अपनी मां गौरी खान के नेचर को लेकर सुहाना खान आगे कहती हैं कि वह काफी कूल है बिल्कुल भी सख्त नहीं हैं.