पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल अधिकतर फैन्स के दिलों में बसती हैं. उनका क्यूट अंदाज लोगों का दिल चुरा लेता है और सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज, वीडियोज वायरल हुआ करती हैं. बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ जबरदस्त रोमांटिक डांस किया जिसे गुरु रंधावा ने अपने ही ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कॉमेंट कर रहे हैं.
वीडियो में बला की खूबसूरत लगीं शहनाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल इस वायरल वीडियो में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. बात करें उनके आउटफिट की तो उन्होंने ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रखी है. साथ ही उन्होंने अपने बालों में जुड़ा लगाया है. बात करें गुरु रंधावा की तो उन्होंने बोटल ग्रीन कलर की जैकेट पहनी हुई है और शहनाज के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियोज
आपको बता दें कि गुरु रंधावा ने अपने साथ शहनाज के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और खुद ही यूजर्स से सवाल कर डाला है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘पाई गईयां शामां ने…मेरी फेवरेट शहनाज गिल…क्या हमें एक वीडियो साथ करना चाहिए.’ वहीं गुरु रंधावा के इस सवाल पर यूजर्स जवाब ‘हां’ दे रहे हैं और कॉमेंट कर रहे हैं कि, ‘क्या जोड़ी है’. बताते चलें कि शहनाज और गुरु रंधावा की ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.