Sara Ali Khan: सारा अली खान ने किए महाकाल के दर्शन, सफेट सूट में दिखी सादगी लेकिन क्यों हुईं ट्रोल?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा खान उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में गिनी जाती हैं जो कम ही समय में बेहतर प्रदर्शन कर इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई हैं. वो मंदिर में हाथ भी जोड़ती हैं, दरगाह में सजदा भी करती हैं कोई क्या कहता है एक्ट्रेस को इससे फर्क नहीं पड़ता. एक्ट्रेस ने हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में भी शामिल हुईं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैन्स उनकी सादगी के मुरीद हो गए हैं. बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में व्यस्त है.

सारा ने किए महाकाल के दर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वायरल वीडियो में सारा अली खान को सिर पर पल्लू से कर महाकाल के सामने हाथ जोड़कर देखा जा सकता है. पुजारी ने सारा को कुछ दिया और समझाया. सोशल मीडिया पर सारा के दो वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो भस्म आरती में शामिल हो रही हैं और भक्ति में पूरी तरह से लीन हैं. बता दें कि इससे पहले सारा और विक्की कौशल लखनऊ पहुंचे थे जहां बड़े मंगल पर हनुमान सेतु मंदिर में उन्होंने दर्शन किए थे. अब सारा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं कि आखिर उन्हें मंदिर जाने की इजाजत किसने दी?

कब रिलीज होगी फिल्म ?

आपको बता दें कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं. इसमें म्यूजिक सचिन जिगर का है. लीड रोल में सारा अली खान और विक्की कौशल हैं. बात करें फिल्म की तो ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें एक मीडिल क्लास फैमिली के कपल की कहानी दिखाई गई है. बताते चलें कि फिल्म में काफी ट्विस्ट है क्योंकि इसमें जिंदगी से जुड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. फिल्म आने वाले 2 जून को रिलीज होने वाली है. देखना होगा कि जब फिल्म रिलीज होगी तो क्या कमाल दिखाएगी.