Kangana Ranaut: फीस को लेकर प्रियंका के बाद कंगना का बयान, बोलीं- कुछ तो मुफ्त में काम करती, सिर्फ मुझे ही मिलता…

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस अपनी फिल्म से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. वो किसी भी विषय पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती है और अगर बात बॉलीवुड की हो तो उनके पास कई चौंकाने वाली ख़बरें होती हैं. बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन की फीस के अंतर की बात कही थी और इसी को लेकर अब बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बिना फीस के भी फिल्में करने को तैयार हो जाती हैं.

बॉलीवुड में फीस को लेकर भेदभाव!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड में फीस के भेदभाव के बारे में बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दिया. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा बता रही है कि, ‘बॉलीवुड में लगभग 60 फिल्में करने के बाद भी उन्हें हीरो के बराबर कभी फीस नहीं मिली. यही नहीं उन्होंने बताया कि हीरो को जितनी फीस मिलती थी उसका दस फीसदी ही उन्हें मिला.’ अब प्रियंका चोपड़ा के इसी बयान को लेकर कंगना रनौत ने अपनी राय रखी है और एक सनसनीखेज खुलासा कर दिया है.

बिना फीस के फिल्में करती हैं एक्ट्रेस

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा की वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘ये सच है कि मुझसे पहले महिलाएं इन पितृसत्तात्मक मानदंडों के आगे सिर झुका देती थी. मैं फीस में समानता के लिए लड़ने वाली पहली महिला थी और सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसा करते वक्त मुझे खराब हालातों का सामना करना पड़ा क्योंकि जिन किरदारों के लिए मैं नेगोशिएट कर रही थी, उन किरदारों को दूसरी हीरोइन मुफ्त में ही करने को तैयार हो गई. मैं पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि अधिकांश एक्ट्रेस अन्य चीजों की पेशकश के साथ मुफ्त में फिल्में करती हैं क्योंकि उन्हें डर है कि ये किरदार सही लोगों तक चले जाएंगे…’ कंगना रनौत ने आगे लिखा कि, ‘हर कोई जानता है कि सिर्फ मुझे ही मेल एक्टर्स के बराबर फीस मिलती है और किसी को नहीं. फिलहाल के लिए इसके लिए वह किसी और को दोष भी नहीं दे सकती हैं.’ बताते चलें कि बॉलीवुड को लेकर कई बातें होती रहती हैं जो भले ही कुछ समय के लिए लेकिन चर्चा में जरूर आ जाती हैं.