बॉलीवुड की सबसे चुलबुली और सबकी चहीती ऐक्ट्रेस सारा अली खान अपनी बातों से सबका दिल जीत लेती हैं उनके बात करने के चुलबुले अंदाज को लोग बहुत पसंद करते है| फिल्म की शूटिंग का सेट हो या घर वो हर जगह बस मस्ती ही करती दिखाई देती हैं | अभी सारा अली खान अपनी फ़िल्म ‘अतरंगी रे ‘ को लेकर चर्चे में हैं | सभी सितारे अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर ज़रूर जाते हैं | सारा और अक्षय ने कपिल शर्मा के शो पर काफी सारी मस्ती की | कपिल शर्मा भी उनकी बातें सुन सुन कर हसीं से लोट पोट हुए| इसी बीच सारा अली खान ने अपनी लाइफ से जुड़े काफी सारे मजेदार किस्से सुनाए | जिसमें एक किस्से के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं |
सारा ने बताया कि, एक बार उन्होंने अपनी मम्मी अमृता सिंह से झूठ बोला था लेकिन उनका ये झूठ एक जर्नलिस्ट ने उनकी मम्मी के सामने खोल दिया | हुआ कुछ यूं था कि , सारा अली खान झूठ बोल कर एक लोकल ट्रैन में बैठ एलफिंस्टन रोड पर चली गयी थी | सारा ने बताया कि , ‘एक बार मैंने अपनी मम्मी को झूठ बोला जोकि नहीं बोलना चाहिए थे। मैंने मम्मी को बोला कि मैं पड़ोसी के घर हूं, लेकिन मैं लोकल ट्रेन लेकर एलफिंस्टन रोड चली गई।’ जब ये कपिल शर्मा को पता चला तो कपिल शर्मा ने सारा से सवाल लिया की वो वहां क्यों गयीं थी | सारा ने शरमाते हुए बताया की वो अपने एक दूसरे दोस्त से मिलने वहां गयीं थीं |
उसके अगले दिन अमृता सिंह ने सारा से उनके पिछले दिन के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि उनका कल का दिन कैसा रहा | ये सुन कर सारा के होश उड़ गए | सारा ने आगे बताया, ‘दरअसल मेरी मम्मी को एक जर्नलिस्ट ने फोन किया था और बोला कि अमृता जी आपने अपनी बेटी को इतनी अच्छी तरह से बड़ा किया है। वह लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करती हैं।’ ये बात सुन कर सभी लोग हँसने लगे |