बॉलीवुड के दबंग कहलाने वाले सलमान खान 27 दिसम्बर को 56 साल के हो गए हैं. सलमान ने अपने स्पेशल दिन का जश्न अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ पनवेल फार्महाउस पर मनाया. इस खास दिन पर सलमान खान को अपने दोस्तों और परिवार वालों से करोड़ों के उपहार मिले. तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि अभिनेता के प्रियजनों और बॉलीवुड के कुछ कलाकरों ने उन्हें भेट में क्या दिया?
सोहेल खान
बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान ने सलमान खान को उनके खास दिन पर उन्हें एक बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर गिफ्ट की है. इसकी कीमत करीब 23-25 लाख रुपये है.
कटरीना कैफ
सलमान खान के जन्मदिन के खास मौके पर कटरीना कैफ ने उन्हें एक महंगा गोल्ड ब्रेसलेट गिफ्ट किया है. इसकी कीमत करीब 2-3 लाख रुपये है.
अनिल कपूर
बॉलीवुड के पसंदीदा सितारे अनिल कपूर भी सलमान खान के खास दिन का हिस्सा बने. अनिल कपूर ने सलमान खान को एक लेदर जैकेट गिफ्ट की है. इस जैकेट की कीमत करीब 27-28 लाख रुपये बताई जा रही है.
संजय दत्त
रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त ने सलमान को गिफ्ट में डायमंड का ब्रेसलेट दिया था. इसकी कीमत करीब 7-8 लाख रुपये है.
अरबाज खान
सलमान खान के बड़े भाई अरबाज खान ने अपने भाई के खास दिन पर उन्हें एक नई ऑडी आरएस क्यू8 गिफ्ट की, जिसकी कीमत लगभग 2-3 करोड़ रुपये है.