Kareena & Saif Ali Khan: बातों ही बातों में अचानक आगे बढ़े सैफ अली खान और बेबो को कर ली लिप KISS, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

0
346

करीना कपूर और सैफ अली खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं क्योंकि इनके कई ऐसे पोज कैमरे में कैप्चर हो जाते हैं जो बहुत यादगार पल बन जाते हैं. बता दें कि हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान बेटे तैमूर के साथ मुंबई में अपने घर के बाहर स्पॉट किए गए जहां पर करीना और सैफ अली खान का रोमांटिक अंदाज भी देखा गया.

सैफ ने करीना को की KISS
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें सैफ अली खान, करीना कपूर और तैमूर नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये फोटो कपल‌ के मुंबई वाले घर के बाहर की है जहां पर दोनों खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान सैफ अली खान अचानक से आगे बढ़े और उन्होंने करीना कपूर को लिप किस कर ली जबकि वहीं पर तैमूर भी मौजूद थे लेकिन तैमूर पापा सैफ अली खान के कंधे पर उल्टे लटके थे कुल मिलाकर ये फोटो सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आ गई क्योंकि इसमें करीना और सैफ का रोमांटिक अंदाज देखा गया तो वहीं तैमूर की क्यूटनेस भी साफ झलकी.

कपल का लुक
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ तैमूर की यह तस्वीर फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस तस्वीर में कपल के लुक की बात करें तो करीना ने लाइट विंटर्स वियर्स पहन रखे हैं जिसमें उनका कूल अंदाज भी नजर आ रहा था तो वहीं सैफ अली खान ने जींस और टीशर्ट पहनी थी जिसमें वह बहुत ही यंग समझ आ रहे थे. इसके साथ ही तैमूर ने भी लाइट ब्लू कलर की टीशर्ट पहनी हुई थी. बताते चलें कि करीना कपूर और सैफ अली खान का प्यार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करता है और फैन्स उसे पसंद भी करते हैं.