बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने से ट्विटर यूजर्स से लेकर नेता तक विरोध जता रहे हैं और अब इसी में अयोध्या के महंत राजू दास की एंट्री हुई है. उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि फिल्म का बहिष्कार करें जिस भी थिएटर में ये फिल्म लगे उसे फूंक दिया जाए. जैसे को तैसा करना पड़ता है.
शुरू हुआ फिल्म ‘पठान’ का बहिष्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि जिस थिएटर में ये फिल्म लगे उसे फूंक दिया जाए. बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाने और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के तरीके खोजने की कोशिश करते हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने बिकिनी पहनी है जो संतो और पूरे देश की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है.